ऑनर ने यूरोप में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने अपनी 200 सीरीज में किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसमें कुछ स्पेसिफिकेशन को कम कर दिया गया है। जिसकी वजह से इसकी कीमत भी घट गई है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा है।
ऑनर ने यूरोपीय मार्केट में अपनी 200 सीरीज लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन शामिल किया है। यह फोन हॉनर 200, 200 प्रो और 200 लाइट की तुलना में ज्यादा किफायती विकल्प के तौर पर पेश किया गया है। Honor 200 Smart के नाम से लाए गए फोन में क्या स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है। यहां बताने वाले हैं।
Honor 200 Smart डिस्प्ले
लेटेस्ट Honor 200 Smart में 6.8 इंच की TFT LCD स्क्रीन है, जो 2412×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 16.7 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। जिसकी वजह से इमेज ज्यादा वाइब्रेंट दिखती हैं।
प्रोसेसर
स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 1080P वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता वाला 5MP का सेंसर दिया गया है।