जिला कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत शंकर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज, कोटा द्वारा दिनांक 29.09.2024 को जिले में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान में कोटा ग्रामीण पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ 18 स्थाई वारण्टी, 1 173 (8) दप्रस में वांछित, 13 आर्म्स एक्ट में 6 एक्साईज एक्ट में, 60 धारा 126,170 बीएनएसएस में व 35 गिरफ्तारी वारण्टी, 2 जघन्य अपराधों में व 7 सामान्य अपराध में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

पुलिस मुख्यालय एवं महानिरीक्षक कोटा रेंज, द्वारा रेंज में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु सभी वृताधिकारियों एवं थानों के थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में जिले के समस्त थानों के 253 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की 72 टीमों को गठन किया गया। गठित की गई टीमों ने 284 संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर 18 स्थाई वारण्टी, 1173(8) दनस में वांछित, 13 आर्म्स एक्ट में 6 एक्साईज एक्ट में. 60 धारा 126,170 बीएनएसएस मे व 35 गिरफ्तारी वारण्टी, 2 जघन्य अपराधों में व 7 सामान्य अपराध में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्‌तार अपराधियों में से 13 प्रकरणों 13 चाकू छुरै एवं 6 प्रकरणों में भारी मात्रा में अवैध देशी एवं अंग्रजी शराब बरामद की है।

अभियान में पूर्व में चालानशुदा आदतन अपराधियों की गतिविधियों को भी चैक कर पूछताछ की गई।