पाकिस्तान में रविवार को कराची में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुआ। CNN के मुताबिक भीड़ अचानक हिंसक हो गई जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़े। इससे नाराज होकर लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की।रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ कराची में अमेरिकी दूतावास के तरफ बढ़ने लगी थी, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बरती। इस रैली को पाकिस्तान के शिया इस्लामी राजनीतिक संगठन मजलिस वहदत-ए- मुस्लिमीन (MWM) लीड कर रही थी।MWM ने कहा कि उनकी भीड़ शांतिपूर्वक थी। वहीं, कराची पुलिस ने कहा कि रैली अपने तयशुदा रास्ते से अलग होकर अमेरिकी दूतावास की तरफ बढ़ने लगी जिसे रोकने की कोशिश की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक नसरल्लाह की हत्या के विरोध में पाकिस्तान के दूसरे हिस्से में भी रैलियां निकाली गईं।लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक रविवार को हुए इजराइली हमले में कम से कम 105 लोग मारे गए। 359 लोग घायल भी हुए हैं। सबसे ज्यादा मौत दक्षिणी लेबनान में हुई जहां 48 लोग मारे गए। बेका घाटी में 33 लोग मारे गए हैं।