जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर का औचक निरीक्षण कर देखी सफाई व्यवस्था
भामाशाहों द्वारा गोद लिए गए पार्कों, चौराहों के विकास के लिए दिए आवश्यक सुझाव
किरी कन्स्ट्रक्शन ग्रुप करवाएगा स्टेडियम स्थित पार्क का सौंदर्यकरण
जिला कलक्टर ने आम लोगों से कचरा न फैलाने की समझाइश
बाड़मेर, 29 सितंबर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने रविवार को बाड़मेर शहर का भ्रमण कर नवो बाड़मेर अभियान के तहत चल रहे सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने भामाशाहों की ओर से गोद लिए गए चौराहों, वार्डों का दौरा किया और उनके द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने गांधी नगर, चौहटन चौराहा, अहिंसा सर्किल, सिणधरी चौराहा, शास्त्री नगर, गंगा माई का मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड़ सहित शहर के कई कॉलोनियों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और आम लोगों से कचरा न फैलाने को लेकर समझाइश की। जिला कलक्टर ने दुकानदारों से खुद खड़े होकर सफाई करवाई और अपनी दुकान के आगे डस्टबीन रखने और सफाई रखने के लिए निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने गुप फॉर पीपल्स द्वारा सिणधरी चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर कराए जा रहे नवीनकरण कार्य का निरीक्षण किया और उन्हें सर्किल के आस-पास रोड़ को भी डवलप करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर ने गांधी नगर में तनसिंह मार्ग का निरीक्षण कर कॉलोनी के अंदर की सफाई व्यवस्था को देखा। इस दौरान जिला कलक्टर के साथ जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी और नगरपरिषद् आयुक्त विजय प्रतापसिंह उपस्थित थे।
किरी कन्स्ट्रक्शन कराएगा आदर्श स्टेडियम के पार्क का सौंदर्यकरण
जिला कलक्टर ने रविवार को आदर्श स्टेडियम स्थित पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पार्क की सफाई व्यवस्था और सौंदर्यकरण किरी कन्स्ट्रक्शन द्वारा उनकी मां के याद में कराया जाएगा। इसमें पार्क के ट्रैक के दोनों ओर हैज लगाने का कार्य, प्लांटेशन कार्य, फाउंटेन लगाने का कार्य और पेड़ों की कंटाई-छंटाई करना, ट्रैक का पुर्निर्माण सम्बंधी कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर किरी कन्स्ट्रक्शन ग्रुप के ललित गिरी उपस्थित थे।