कोटा में पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत कार्यवाही करते हुए कई बदमाशों को पकड़ा है। साथ ही बदमाशों से हथियार बरामद किए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत थाना कुन्हाडी इलाके में एरिया डॉमिनेंस अभियान चलाया गया। जिसके तहत गठित विशेष टीमों ने पूरे थाना इलाके में एक साथ दबिश देकर सर्च किया। जिसमें कई सक्रिय बदमाशों को पुलिस ने डिटेन किया। इनमें हत्या का प्रयास, चोरी, लूट के अपराधी तथा स्थाई वारंटी एवं विभिन्न अधिनियमों का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 18 बदमाशों को पुलिस ने डिटेन किया गया है। पुलिस के अनुसार इनसे पूछताछ भी की जा रही है। ऐसे में कई मामलों में सुराग भी मिलने की संभावना है। पकडे़ गए बदमाशों में मुकदमों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। दो बदमाशों के पास से चाकू बरामद किए हैं। इनसे इनके संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार इस तरह से औचक कार्यवाही लगातार की जाएगी। अलग अलग थाना इलाकों में कार्यवाही संभावित है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं