स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत बून्दी पुलिस का सफाई अभियान
पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारी व जवानो ने साफ सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
बून्दी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारी व जवानो ने काँलेज रो़ड़ पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने सभी जिले वासियो से स्वच्छता के इस महाअभियान मे एक साथ मिलकर अपने गावं व कस्बे मे अधिक सख्यां मे शामिल होकर सहभागी बनने की अपील की। रविवार सुबह आयेजित इस अभियान मे उत्साहपूर्वक भाग पुलिस अधिकारीयो एवं जवानो द्वारा हाथो मे झा़डू फावड़ा लेकर सफाई मे जुटे रहे। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने स्वयं साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया और सभी को निर्देशित किया गया कि हमे सफाई रखने की नियमित आदत डालनी है न सिर्फ अपने घऱ एवं कार्यस्थल को साफ रखना है एवं आसपास के वातावरण को बेहतर बनाना है।