बालोतरा. जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शनिवार को पचपदरा एवं निवाई सब स्टेशन का अवलोकन किया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने पचपदरा एवं निवाई सब स्टेशन का अवलोकन के दौरान 400 केवी जीएसएस के लिए प्रस्तावित 33 केवी लाइन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल व सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार विश्नोई उप‌स्थित थे। जिला कलक्टर ने अडरटेकिंग के आधार पर शीघ्र टेन्डर प्रक्रिया करवाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात निवाई स्थित 400 केवी जीएसएस परिसर का भ्रमण कर बारीकी से कार्यप्रणाली को जाना। उन्होने जीएसएस से अविलंब विद्युत आपूर्ति प्रारंभ करने के निर्देश दिये। जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल ने बताया कि आरवीएनएल को 500 मेगावॉट का पॉवर ट्रासफॉर्मर की टेस्टींग एवं वायर इस्टोलेशन कर शीघ्र चालू करने के निर्देश प्रदान किये। साथ उसके लिए आवश्यक 33 केवी लाईन का कार्य भी समान्तर प्रकिया में हर हाल में दिसम्बर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। ताकि रिफाइनरी का पूर्ण कार्य समयबद्ध रूप सके। साथ ही 220 केवी लाईनों के संबंधी कार्य जो शेष है, उसे भी पूरा करवाने के निर्देश दिये। वर्तमान में पचपदरा सब स्टेशन पर स्थापित 3.15 मेगावॉट ट्रासफॉर्मर पर लोड अधिक होने से स्थानीय स्तर पर कटौती की जानकारी पर क्षमता बढाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये, ताकि आमजन को अघोषित कटौती एवं ट्रिपिंग से निजात मिले। उन्होने डिस्कॉम प्रबंधन से वार्ता कर शीघ्र ट्रासफॉर्मर उपलब्ध करवाने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, रिफाईनरी के प्रतिनिधि समेंत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं