अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

सम्भागीय अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि सूर्यवंश महाराजा अग्रसेन जी के 5149वें जन्मोत्सव के अवसर पर संस्था द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रवाल ब्लड बैंक शीला चौधरी रोड तलवंडी पर रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 49 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। 

संभाग महामंत्री संजय गोयल, महामंत्री गजानंद सिंगल ने बताया कि रक्तदान शिविर के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष एवं नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेश कृष्ण बिरला थे। अध्यक्षता समाजसेवी संदीप अग्रवाल ने की। विशेष अतिथि युवा संगठन एवं वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एवं पूर्व जिला महामंत्री पीपी गुप्ता, रामनिवास गर्ग अध्यक्ष वर्कशॉप कॉलोनी कोटा जंक्शन, महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में संस्था औद्योगिक क्षेत्र के संस्थापक अध्यक्ष सत्यनारायण गर्ग, श्याम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, संजय गुप्ता, मनोज गोयल, रजनीश गर्ग, महिला अध्यक्ष कमला मित्तल, राखी बंसल, अंबिका गर्ग, अनीता अग्रवाल, सरिता मित्तल, भारती जैन, संगीता गर्ग, लक्ष्मी गुप्ता, मंजू मोदी, शशि प्रभा गोयल उपस्थित रहे।