नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (SCP) के चीफ शरद पवार ने शुक्रवार को कहा हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में PM ने '400 पार' की बात की थी। उन्होंने डॉ. बाबा अंबेडकर के संविधान को नष्ट करने के लिए '400 पार' का नारा लगाया था।उन्होंने पुणे में चुनावी सभा के दौरान कहा कि हमें डर था कि कहीं भाजपा को 400 सीटें मिल जाएं तो वे संविधान बदल देंगे। इसलिए हम कांग्रेस के साथ आए। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, मुलायम सिंह यादव की पार्टी के लोगों को शामिल करके I.N.D.I. गठबंधन बनाया गया और भाजपा को 400 सीटों के करीब पहुंचने से रोक दिया।इसके अलावा शरद पवार ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि केंद्र से प्रस्ताव की मंजूरी मिली, इसके बावजूद जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव के साथ महाराष्ट्र के चुनाव नहीं कराए गए। ये अलग-अलग फैसले क्यों ले रहे हैं? ये लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों ने सोचा कि विकास और मंहगाई को कम करने के लिए 400 सीटों की आवश्यकता है, लेकिन मोदी को इन सब में कोई दिलचस्पी नहीं थी, क्योंकि उनके सहयोगी संविधान के ढांचे को नष्ट करने में रुचि रखते थे। उनके मंत्री और बेंगलुरु के भाजपा नेताओं ने कहा था कि वे 400 सीटें चाहते हैं, क्योंकि वे संविधान बदलना चाहते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं