कुन्हाड़ी पुलिस ने महिला से पर्स लूट के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए दो अज्ञात अभियुक्तगण में से एक को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि 25 सितंबर 2024 को फरियादिया श्रीमति अरुणा कश्यप निवासी मकान नं. 1033, सकतपुरा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की। महिला ने बताया कि बैंक से घर जाते समय सकतपुरा देवनारायण सामुदायिक भवन के पास बाइक पर आये दो बदमाश पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में ATM, 2 मोबाइल 9461939184, 7357331264 कुछ पैसे थे। साथ में चेकबुक, आधारकार्ड, पेन कार्ड इत्यादि समान था। उक्त गम्भीर घटना में अज्ञात अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले दो अज्ञात अभियुक्तगण में से एक को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है। आरोपी खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण नकबजनी चोरी जैसी गम्भीर धाराओं के दर्ज है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के खिलाफ प्रकरण में 303 (2), 304 (2) 307 बीएनएस 2023 एड कर अनुसंधान जारी है। घटना में काम में ली गई मोटरसाईकिल, लूटे गये सामान सहित पर्स को बरामद करना, गिरफ्तारशुदा बापर्दा मुलजिम की कार्यवाही शिनाख्तगी एंव अन्य दीगर अनुसंधान करना शेष है।