कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने युवक की हत्या के प्रयास में 19 माह से फरार चल रहे आरोपी फतेसिहं बावरी (23) शंकर किराना स्टोर के पास बापू नगर कच्ची बस्ती कुन्हाडी को बावरी बस्ती काली माता के मंदिर के पास में दबीश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने 37 पुलिस एक्ट का वारण्ट जारी किया गया। 

कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भादवाज ने बताया कि 24 अप्रैल 2023 को फरियादी राजू बावरी निवासी बावरी बस्ती बालिता रोड कुन्हाडी करीब 8.30 बजे वावरी बस्ती में सीएम नामक बावरी शराब पीकर मेरे घर पर आया तथा शराब के नशे में उसकी पुत्री चांदनी व दुर्गा को उठाकर ले जाने तथा उसे गंदी गंदी गालियां देकर धमकी दी। उसके बाद सीएम वापस स्वयं के घर चला गया। सीएम अपने जाकर अपने परिवारजनो ज्वाला, फतेहसिंह, नरेन्द्र को साथ लेकर मेरे घर पर आये फरियादी के कुल्हाडी, उण्डो से जान से मारने की नीयत से हमला कर चोटे पहुंचाई जिससे फरियादी गम्भीर रुप से घायल हो गया आदि। पुलिस ने 245/2023 धारा 341, 323, 307, 325, 34 आईपीसी में दर्ज कर अभियुक्तगणो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमो का गठन किया गया। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज बैंक की गई। प्रकरण में पूर्व में अभियुक्तगण शिवम् उर्फ सीएम, ज्वाला सिहं, विधि विरुद् संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया जा चुका था। शेष वांछित आरोपी फते सिंह पिछले करीब 19 माह में बाद घटना के फरार चल रहा था जो गिरफ्तारी के भरसक प्रयास के बावजुद नहीं मिला था। आरोपी ने अपने मूल स्थायी पते को छोडकर अन्य छोटे कस्बो में मजूदरी करने लग गया था तथा आरोपी कोई मोबाईल भी नही रखता था। जिसकी वजह से तलाश करने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। वांछित अपराधियों को पकडने का चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत वांछित आरोपी 1-फतेसिहं पुत्र लखन जाति बावरी का न्यायालय से वारण्ट जारी पुलिस ने मुखबीर की मदद से बावरी बस्ती काली माता के मंदिर के पास में दबीश देकर फरार आरोपी फतेहसिंह को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार फते सिंह पर पूर्व में गम्भीर धाराओ के आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर जैर ट्रायल है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण में प्रकरण एंव फरारी के दौरान की गई वारदातो के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।