छात्र क्रितेश गौतम का राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में चयन होने से खुशी की लहर केशोरायपाटन

। राज्य स्तरीय 68 वी लॉन टेनिस राजकीय उच्च माध्यमिक मानक चोक जयपुर में 30 सितंबर को होने प्रतियोगिता में सुवासा निवासी आर्यन एकेडमी सेकेंडरी स्कूलछात्र क्रितेश गौतम का राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में चयन हुआ है। केशवरायपाटन में अध्ययन 9 वी कक्षा के छात्र क्रितेश गौतम का चयन होने से कस्बे में खुशी का माहौल है। संस्था के डायरेक्टर डॉ सत्य प्रकाश ओझा ने बताया बूंदी जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी स्कूल में आयोजित 68 वी 17 वर्षीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें स्कूल की टीम प्रथम रही। स्कूल के 9 वी कक्षा के छात्र क्रितेश गौतम का राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में चयन हुआ है।जो बूंदी जिले का प्रतिनिधित्व करेगा और 30 सितंबर को जयपुर में होने वाली लॉन टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा।