नैनवां, ब्लॉक स्तरीय मीना राजू एवं गार्गी मंच की सुगमकर्ताओं का दो दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मां शारदा के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ तत्पश्चात सत्र की शुरुआत दक्ष प्रशिक्षक शिक्षक किशन लाल कहार ने मां शारदा की सामूहिक वन्दना बुलाकर की।कार्य. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नैनवां शान्ति लाल नागर ने बताया कि ब्लॉक के 140 सुगमकर्ता शिक्षक संभागियों को बुलाया गया है जो तीन बैचों में प्रशिक्षण लेंगे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय नैनवां सन्दर्भ व्यक्ति लक्ष्मण लाल माली ने प्रशिक्षण के रीति -नियमों के बारें में बताया।दक्ष प्रशिक्षक किशन लाल कहार, डॉ.फरनाज सिद्धिकी, सुशील चन्द्र शर्मा, अपर्णा यादव, प्रिया मीणा दो दिवसीय विभिन्न सत्रों में किशोर -किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम की आवश्यकता, पद्धति एवं महत्व, चुनौतियां, अवसर, मीना राजू एवं गार्गी मंच, जेंडर एवं जेंडर शब्दावली, माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन,बाल सुरक्षा से संबंधीत कानूनी प्रावधान नीतियां एवं दिशानिर्देश कोटपा, पोक्सो आदि बिन्दुओं पर प्रशिक्षित करेंगे ।