आनंद शर्मा संवाददाता उनियारा
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे स्वछता हीं सेवा पखवाड़े(17 सितम्बर से 2 अक्टूबर ) के अंतर्गत जिला प्रमुख सरोज बंसल द्वारा ककोड, बनेठा, सुथड़ा, अलीगढ़, मे दौरा कर स्वछता की अलख जगाई गई.जहाँ जिला प्रमुख द्वारा ककोड की ऐतिहासिक हाडा जी की बावड़ी पर झाड़ू लगा कर सफाई की गई वही बनेठा, सुथड़ा, डिकोलिया मे वृक्षरोपण किया गया और प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत राजीविका की महिलाओ द्वारा निर्मित थेलो का भी वितरण किया गया.
सरोज बंसल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन मे आमजन से स्वयं के साथ साथ आस पास कूड़ा करकट नहीं डालने और स्वछता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा, अलीगढ़ मे जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया.कार्यक्रमो मे BDO सविता राठौड़ ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शैलेन्द्र आमेरा,प्रियंका नागरवाल AAO शंकर लाल, कृषि पर्यवेक्षक लवेश गुजर, चिकित्सा अधिकारी सरिता यादव PEEO ककोड, बनेठा, सुथड़ा,समाज कल्याण विभाग के वासुदेव यादव,महिला बालविकास अधिकारी गरिमा शर्मा, पर्यवेक्षक चंद्रा जोशी, भाजपा देहात अध्यक्ष और समाजसेविका मोनिका जैन सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे.