देश भर के विशिष्ट उत्पादों से माहेश्वरी भवन कोटा में सजेगा 16-17 अक्टूबर को नक्षत्र एक्जीबिशन
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
-कोटा में विभिन्न प्रान्तों के विशिष्ट उत्पाद एक एक्जीबिशन में।
-भारतीय महिलाएं घरों में खाली बैठने के बजाय कुछ न कुछ बनाती रहती हैं | ऐसी महिलाओं को उद्यमिता की ओर अग्रसित करके एवं पहले से मौजूद महिला उद्यमियों की अपेक्षाओं एवं आवश्यकताओं को पूरा करने की दृष्टी से “नक्षत्र”-एक नई सोच समूह द्धारा एक्जीबिशन की पहल महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूत करने में सहायक होगी।यह उद्धगार नक्षत्र ग्रुप द्धारा आयोजित होने वाली एक्जीबिशन के पोस्टर का विमोचन करते हुये आदरणीय राजेश बिरला जी ने कहे।नक्षत्र ग्रुप डायरेक्टर नीलम विजय ने बताया की झालावाड़ रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में आगामी 16-17 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय“नक्षत्र एक्जीबिशन” में एक ही छत के नीचे भारत के विभिन्न प्रांतों के उत्पाद मिलने से शहरवासियों को शॉपिंग की सुविधा मिलेगी।यहां लोग परिवार सहित खरीदारी के साथ फ़ूड कॉर्ट का आनंद ले सकेंगे। एक्जीबिशन में एक ही छत के नीचे हर तरह के उत्पादों की स्टॉल्स है। फूड जोन में लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।इस अवसर पर नक्षत्र ग्रुप ने उद्धाटन के लिये राजेश बिरला जी से आग्रह करते हुये बताया कि महिलाओं के उत्थान के साथ-साथ उनकी आवश्यकताओं व सहयोग के लिये भी समर्पित रूप से हम कार्य कर रहे है।पोस्टर विमोचन के अवसर नक्षत्र ग्रुप की ऋचा विजय,गार्गी चौहान,नीलम विजय,स्मिता पाटनी,कीर्ति खंडेलवाल,शिप्रा मित्तल व प्रीति जैन उपस्थित रहे।