जेकेलोन मातृ एवम शिशु चिकित्सालय में गुरुवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ निर्मला शर्मा ने अचानक अस्पताल का निरीक्षण कर सब को चौका दिया। डॉ निर्मला शर्मा ने अस्पताल के ओपीडी से लेकर विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया, मरीजो से बात की ओर डॉक्टर्स एवम स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जेकेलोन अस्पताल में अधीक्षक डॉ निर्मला शर्मा अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँची। मौसमी बीमारियों के चलते अस्पताल की ओपीडी मरीजो से भरी नजर आई। डॉ निर्मला शर्मा पर्ची काउंटर पर पहुँची ओर यहां लगे स्टाफ ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों की संख्या और व्यवस्थाओ कि जानकारी की। दवा काउंटर पर पहुचकर काउंटर पर मरीजो के लिए उप्लब्ध दवाइयों की जानकारी ली और जो मेडिसिन मरीजो को उप्लब्ध नही हो पा रही उनकी लिस्ट तैयार कर जल्द से जल्द मरीजो को उप्लब्ध करानी के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने लेबर रूम, गायनिक वार्ड सहित विभिन्न वार्डो में पहुचकर स्टाफ की उपस्थिति व वार्डो की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजो से भी बात की ओर उन्हें अस्पताल में उप्लब्ध सुविधाओ के बारे में जाना। 

स्टाफ में मची अफरा तफरी:

अस्पताल अधीक्षक डॉ निर्मला शर्मा को अचानक अस्पताल में निरीक्षण करता देख ड्यूटी डॉक्टरो व स्टाफ में अफरा तफरी मच गई। जैसे ही अस्पताल में मौजूद डॉक्टरो ने अधीक्षक डॉ निर्मला शर्मा को देखा तो डॉक्टरो की टीम उनके पीछे पीछे निकल पड़ी। इस दौरान स्टाफ के सभी सदस्य भी काम करते नजर आए।

डॉ निर्मला शर्मा ने बताया कि मौसमी बीमारियों के चलते इन दिनों अस्पताल की ओपीडी में मरीज बड़ी संख्या में पहुच रहे है। इन दिनों डेंगू व कई घातक बीमारियां पर पसार रही है। ऐसे में किसी मरीज को भी अस्पताल में कोई असुविधा न हो उनको अच्छा इलाज व दवाइया उप्लब्ध हो सके साथ ही वार्डों में साफ़ सफाई सहित अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा सके इडलिये आज अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ की जानकारी ली, यह अस्पताल का रूटीन निरीक्षण है जिससे व्यवस्थाओ को ओर दुरुस्त बनाया जा सके।