भारतीय बाजार में यामाहा की ओर से कई बेहतरीन दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से फेस्टिव सीजन के शुरू होने से पहले अपनी बाइक्‍स और स्‍कूटर पर Discount Offers की घोषणा कर दी है। कंपनी की ओर से किस तरह के ऑफर्स (Yamaha Discounts 2024) अपनी बाइक्‍स और स्‍कूटर पर दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Yamaha की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले दिल्‍ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। यह ऑफर क्‍या है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Yamaha Bikes Discounts 2024

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Yamaha की FZ सीरीज की सभी बाइक्‍स पर कैशबैक और Low Down Payment की सुविधा दी जाएगी। FZ- FI, FZ-S FI V3 और V4 बाइक्‍स पर सात हजार रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही इन बाइक्‍स को 7999 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर लाया जा सकता है।

Offers on Yamaha Scooters

बाइक्‍स के साथ ही कंपनी की ओर से अपने स्‍कूटर्स पर भी ऑफर दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक Fascino 125 और Ray ZR हाइब्रिड स्‍कूटर पर कंपनी कैशबैक और Low Down Payment की सुविधा दे रही है। इन स्‍कूटर्स को 2999 रुपये की डाउनपेमेंट के साथ ही चार हजार रुपये के कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है।

कितनी है कीमत

Yamaha की ओर से ऑफर की जाने वाली FZ FI की एक्‍स शोरूम कीमत 1.16 लाख रुपये है। FZ-S FI V3 बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये है और इसके V4 वर्जन को 1.29 लाख रुपये पर खरीदा जा सकता है। वहीं Yamaha Fascino स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम कीमत 79900 रुपये और Ray ZR की कीमत 85030 रुपये है।