राहुल गांधी ने गुरुवार को करनाल के असंध में जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने एथलीट्स खत्म कर दिए। महिला पहलवानों से सेक्शुअल हैरेसमेंट करने वालों को बचाया।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार चलाने वाले 90 लोग हैं। उसमें सिर्फ 3 दलित हैं जबकि 45 होने चाहिए। ये लड़ाई हरियाणा नहीं बल्कि हिंदुस्तान और संविधान को बचाने की है। भाजपा ने सारी संस्थाओं को RSS के हवाले कर दिया। पूरा कंट्रोल नागपुर का है।करनाल रैली में राहुल गांधी भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा को एकसाथ मंच पर लेकर आए। टिकट बंटवारे में अनदेखी और हुड्डा समर्थकों के कथित जातिसूचक शब्द कहे जाने से सैलजा नाराज चल रहीं थीं। राहुल गांधी की अब दूसरी रैली बरवाला में शुरू हो गई है। इससे पहले एक हफ्ते पहले राहुल गांधी सुबह के समय अचानक करनाल पहुंचे थे। जहां उन्होंने विदेश में घायल हुए युवक के परिवार से बातचीत की थी।