जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने बुधवार को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और हॉस्पिटल के पुराने रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित करने तथा अस्पताल परिसर एवं वार्डों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में पड़े कबाड़ एवं अनुपयोगी सामान को हटाने के भी निर्देश दिए।  

जिला कलक्टर सबसे पहले मेडिसीन ओपीडी देखने पहुंचे और मौसमी बीमारियों के ईलाज के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हॉस्पिटल के आउटडोर में आने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए भीड़ प्रबंधन के लिए 2 नंबर के गेट के पास चल रहे 8 रजिस्ट्रेशन काउंटर में से आधे 1 नंबर गेट के पास शिफ्ट करने का सुझाव दिया ताकि रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी नहीं हो एवं रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी लाईन नहीं लगे।

डॉ. गोस्वामी मेडिसीन वार्ड पहुंचे और वार्ड में भर्ती मरीजों से बात की और उनका हाल-चाल पूछा। उन्होंने वार्ड में डेंगू एवं मलेरिया के मरीजों के बेड पर मच्छरदानी चेक की। उन्होंने कहा कि डेंगू और मलेरिया के हर मरीज के बेड पर मच्छरदानी लगाई जाए ताकि दूसरों को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने मौसमी बीमारियों को देखते हुए चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। 

जिला कलक्टर को अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि गेट नंबर 1 के पास स्थित जगह पर शीघ्र ही आधे रजिस्ट्रेशन काउंटर शिफ्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से ओपीडी का समय प्रातः 8 बजे के स्थान पर 9 बजे हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भीड़ कम करने के लिए काउंटर प्रातः 8ः30 बजे ही शुरू करने की व्यवस्था की जाएगी ताकि पहले आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन जल्दी हो और प्रातः 9 बजे ओपीडी शुरू होते ही वे डॉक्टर को दिखा सकें। 

डॉ. गोस्वामी ने अस्पताल अधीक्षक को अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा बनाने, मरीजों के लिए पानी, बैठने की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।