बून्दी

फ़रीद खान

68 वी जिला स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बाखोह के छात्रों ने फाइनल मुकाबले में डाबी की टीम को किया परास्त,,

बून्दी।जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय.बून्दी में आयोजित हुई 68 वी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें रा.उ.मा. वि. लाम्बाखोह 19 वर्षीय छात्र विजेता रहे। संस्था प्रधानाचार्य महावीर मीणा ने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी स्कुल बून्दी में अंडर 19 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 23 सितम्बर से हुआ था जिसमें रा.उ.मा.वि लाम्बाखोह से रूप सिंह सौलंकी वरिष्ठ अध्यापक व मुकुट बिहारी मीणा (PTI) के नेतृत्व में छात्रों की टीम गई थी, जो इस प्रतियोगिता में फाईनल मुकाबला रा.उ.मा.वि. डाबी और रा.उ.मा.वि. लाम्बाखोह के बीच हुआ, जिसमें लाम्बाखोह की टीम ने डाबी की टीम को फाइनल में हराकर मैन ऑफ द मैच प्राप्त किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  

लाम्बाखोह के संस्था प्रधान महावीर मीणा ने सभी विजेता खिलाड़ि‌यों को शानदार क्रिकेट खेलने और राज्य स्तर पर चयन होने की बधाई दी।