मच्छर जनित बीमारियो की रोकथाम व नियन्त्रण के लिए जिले मे निरंतर एन्टीलार्वल व जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैँ। इसी को लेकर बुधवार को कापरेन मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. ओ पी सामर की अध्यक्षता मे कापरेन मे ब्लॉक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. कमलेश शर्मा ब्लॉक बीसीएमओ जीतेन्द्र कुमार सेहरा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी,बीपीएम प्रभारी चिकत्साक सहित फिल्ड स्टॉफ उपस्थित रहा ।
बैठक मे मच्छर जनित बीमारियो की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की ब्लॉक समीक्षा की गई। सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने मौसमी बीमारियों के नियंत्रण मे गंभीरता से कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीअडल्ट गतिविधियों के आयोजन के साथ ही आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरुक किए जाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि फील्ड स्तर पर आशा सहयोगिनी, एएनएम व आशा सुपरवाइजर के जरिये मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के कार्य को अधिक गतिशीलता प्रदान करें। साथ ही नियमित रूप से समस्त गतिविधियों का सुपरविजन व मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए।