प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान

निक्षय मित्र बनाएं, टीबी हराएं

टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी अभियान के तहत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में ‘‘निक्षय मित्र बनाएं, टीबी हराएं’’ श्रंखला के तहत आज दिनांक 25.09.2024 को जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र पर स्व. श्री अषोक कुमार जैन की पुण्य स्मृति में उनकी माता श्रीमती प्रेमबाई एवं उनके भ्राता श्री संजय कुमार जैन एडवोकेट, श्रीमती मनीषा जैन, पुत्र प्रियांषु जैन ने 20 अत्यन्त निर्धन टीबी रोगियों को पोषण सामग्री तहत सोयाबीन की मूंगेड़ी, चना, दाल, दलिया, सरसों का तेल आदि प्रोटीनयुक्त खाद्य सामग्री का वितरण किया। 

श्रीमान् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओपी सामर ने बताया कि वर्तमान में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के तहत जिले में अभी तक लगभग 270 निक्षय मित्र बनाऐं जा चुके है, जिनके माध्यम से टीबी रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ0 कुलदीप मीना ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को लम्बे समय से खांसी है, वजन कम हो रहा है, या बलगम से खून आ रहा है। तो ऐसी स्थिति में उसे अपने निकटतम अस्पताल में जाकर जांच करवानी चाहिए। जिससे के समय पर टीबी रोगी का पता चल सके और वह ईलाज लेकर स्वस्थ हो सके। जिले के सभी सरकारी संस्थानों में टीबी की जांच एवं उपचार निःषुल्क है, साथ ही ईलाज के दौरान प्रति माह 500 रूपये टीबी रोगी को देय होते है।