भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बुधवार को दौसा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने मलारना, नांगल प्यारीवास, दौसा शहर मंडल, कुंडल और सैंथल क्षेत्र के एक-एक बूथ पर पहुंचकर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई। साथ ही उपचुनाव को लेकर सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह लगातार अपना काम करते रहे। सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा होगा।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा विपक्ष विरोध करें हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन उनका विरोध सकारात्मक हो और हमारे अच्छे कामों का भी गुनगान हो। अगर हमारी कोई कमियां है तो वह हमें बताएं हम उसे निश्चित रूप से दुरुस्त करेंगे, लेकिन उन्होंने मन बना रखा है हमारे हर अच्छे काम का विरोध करना।सवाईमाधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के मंत्री पद के इस्तीफे को लेकर राठौर ने कहा कि भाजपा हमारा परिवार है और सब मिलकर पार्टी का काम कर रहे हैं। किरोड़ीलाल मीणा निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने की मांग को लेकर उन्होंने कहा मैं इसमें कोई प्रतिक्रिया देना नहीं चाहता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और कानून अपना काम करेगा।वहीं राठौड़ ने राज्य सरकार की दस माह की उपलब्धियां को लेकर कहा सरकार ने शानदार बजट दिया। जनता पर किसी प्रकार के टैक्स का भार नहीं डाला और एक से एक जनहित की बेहतर योजनाएं शुरू की हैं। जनता इसका लाभ ले, सौर ऊर्जा का बेहतर प्लान सरकार का है। उससे लोग घरों में ही बिजली उत्पादन करेंगे तो बिजली की किल्लत नहीं रहेगी। सड़कों के लिए 9 हजार करोड़ दिए हैं।उनके साथ लोकसभा प्रत्याशी रहे कन्हैयालाल मीणा, महुवा विधायक राजेन्द्र प्रधान, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र सैनी, वरिष्ठ नेता मनफूल सिंह गुर्जर, सुरेश घोषी, प्रहलाद महेश्वरा, राजकुमार जायसवाल, भगवान वर्मा, आलोक जैन, राजेन्द्र शर्मा, पिंकी गुर्जर, दीपक जोशी, नीलम गुर्जर समेत पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।