हिमाचल प्रदेश से BJP सांसद एक्ट्रेस कंगना रनोट रद्द किए गए 3 कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने की बात कहकर फंसती दिख रही हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच आए इस बयान के बाद भाजपा ने एक बार फिर कंगना के बयान से किनारा कर लिया है। BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वीडियो जारी कर कहा है कि कंगना को 3 कृषि कानूनों पर बोलने का हक नहीं है।गौरव भाटिया ने वीडियो में कहा, 'सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद कंगना रनोट का 3 कृषि कानूनों का लेकर दिया बयान चल रहा है। ये कानून पहले ही वापस लिए जा चुके हैं। मैं बिल्कुल स्पष्ट कहना चाहता हूं कि यह बयान कंगना रनोट का व्यक्तिगत है। BJP की ओर से कंगना ऐसा कोई बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं, और न ही उनका बयान पार्टी की सोच है। इसलिए, उस बयान का हम खंडन करते हैं।'2 दिन पहले ही हिमाचल में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कंगना ने 3 कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने को कहा था। कंगना ने कहा था कि किसानों को खुद ये कानून लागू करने की मांग करनी चाहिए। बता दें कि नवंबर 2021 में केंद्र सरकार ने 14 महीने के किसान आंदोलन के बाद ये कानून वापस लिए थे।