तिरूपति प्रसादम घटना सनातम धर्म पर चोट करने हेतु एक गहरी साजिश जान पडती है। इस घटना से देश के सनातन ६ धर्मावलंबी व जनमानस की आस्था आहत हुई है। परिणामस्वरूप सर्व समाज मे दुःख व भारी रोष व्याप्त है। इस ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को अपनी भावना प्रेषित करते हुए विप्र फांउडेशन मांग करता है कि हमारे सभी अधिगृहित मन्दिरों की सम्पूर्ण व्यवस्थाएँ आस्थावान सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा ही संचालित हो। इस दिशा मे ठोस एवं स्थायी कदम उठाते हुए केन्द्र सरकार "सनातन संरक्षण बोर्ड" का गठन कर ऐसे घोर अधर्म और विनाशकारी कुकृत्यों से भारतीय संस्कृति, अध्यात्म एवं सनातनी भावनाओं का संरक्षण करने हेतु कठोर व तत्काल कदम उठायें। साथ ही सम्पूर्ण भारत देश मे पूजा योग्य घी के नाम से जो नकली घी पशु चर्बी युक्त बेचा जा रहा है उसको भी बंद करवाने की कृपा करें और इस प्रकार की उत्पादक यूनिट को बंद कर सम्बन्धित व्यक्तियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये।