' विप्र फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की ' सनातन संरक्षण बोर्ड ' की मांग '
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बून्दी । तिरुपति प्रसादम की घटना से उपजे विवाद के संबंध में विप्र फाउंडेशन जिला बूंदी के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन ।
विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, संरक्षक राष्ट्रीय संत पं. ज्योतिशंकर शर्मा ' पुराणाचार्य ', मुख्य संरक्षक नवल किशोर शर्मा, बून्दी जिलाध्यक्ष रामचरण श्रृंगी के साथ विप्र फाउंडेशन का एक प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर से मिला, प्रतिनिधि मंडल में बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा,अनन्त दाधीच, प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश ओझा, युवा प्रकोष्ठ के ऋषभ शर्मा, एडवोकेट अशोक वशिष्ठ, संजय शर्मा, प्रेममोहन गौड़, श्रृंगी समाज अध्यक्ष रमाकांत श्रृंगी, रूपचंद श्रृंगी, सूरज प्रकाश श्रृंगी,अशोक श्रृंगी, शहर अध्यक्ष मेघराज शर्मा,महेंद्र शर्मा माटूंदा,पं. महावीर प्रसाद गौत्तम, इंद्रदत्त राजौरा सहित उपस्थित ब्राह्मण बन्धुओं ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है की जिस प्रकार से तिरुपति प्रसादम की जो घटना सामने आई है, उससे समस्त सनातन धर्मावलम्बीयों की धार्मिक भावनायें आहत हुई है और सीधा - सीधा धार्मिक आस्था को चोट पहुँची है, हमारा ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी से आग्रह है की इस कृत्य में जो भी ट्रस्ट व सरकार के पदाधिकारी सम्मिलित हों उन्हें कठोर से कठोर दण्ड मिले और साथ ही विप्र फाउंडेशन यह भी मांग करता है की सभी अधिग्रहीत मंदिरों व हिन्दू धार्मिक ट्रस्ट में सनातन धर्मावलम्बी हिन्दू पदाधिकारी ही नियुक्त किये जायें और केन्द्र सरकार एक ' सनातन संरक्षण बोर्ड ' का गठन करे जिसके अधीनस्थ इन सब ट्रस्ट व अधिग्रहीत मंदिरों की व्यवस्थाओं की देख - रेख हो ।
विप्र फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने सक्षम अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन में यह भी मांग की है की बाजार में जो ' पूजा का घी ' नाम से उत्पाद बिक रहा है उसे भी जाँचकर प्रतिबंधीत किया जाये ।