बूंदी: पहली बार बूंदी आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष माननीय मदन लाल जी राठौड़ का भव्य स्वागत किया गया। समाज के छात्रावास अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर, सुवासा मंडल अध्यक्ष रामावतार राठौर, छात्रावास उपाध्यक्ष मनीष राठौर, रडी अंकुर राठौर, और मुरली अजमेर ने प्रदेशाध्यक्ष को दुपट्टा पनाकर एवं समाज का प्रतीक चिन्ह प्रदान करके उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर बूंदी के तेली समाज के सभी बंधु उपस्थित रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित सभी ने समाज के प्रति अपनी एकता और समर्पण का प्रदर्शन किया, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया।
मदन लाल जी राठौड़ ने समाज के साथ संवाद करते हुए कहा कि वह समाज के उत्थान और विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस स्वागत समारोह ने समाज के बीच उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।
बूंदी के तेली समाज ने यह दिखा दिया कि वे एकजुट होकर अपने नेताओं का सम्मान करना जानते हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा की जा सकती है।
 
  
  
  
  