सेवा भारती कोटा महानगर द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्रों पर आने वाले बालकों में संस्कार और उनकी प्रतिभा का प्रकटीकरण हो, इसके लिए स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन, छावनी कोटा में बाल संस्कार शिविर आयोजित हुआ। सेवा भारती के सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सर्वप्रथम खेल कालांश में प्रकल्प शिक्षिकाओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बालकों को अलग-अलग गणों में प्रकल्प पर होने वाले खेल खिलाए गए। रात्रिकालीन सत्र की शुरूआत प्रांत संगठन मंत्री गोविन्द जी और महानगर सामाजिक आयाम प्रमुख वंदना द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई, इसके बाद बालकों द्वारा भजन सत्संग की शानदार प्रस्तुतियां और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। महानगर मंत्री रोहिताश्व सैनी ने वर्ग कि दिनचर्या और विभिन्न सत्रों की जानकारी दी। 22 सितंबर को प्रात:काल खेल कालांश में सामूहिक व्यायाम योग के बाद प्रकल्पों के बालकों द्वारा ही गणों में खेल खिलाए गए। दिन के विभिन्न सत्रों में अंत्याक्षरी, प्रश्न-मंच और संस्कार की बातें विषय संबंधित कार्यक्रम हुए। समापन सत्र गोविंद जी (प्रांत संगठन मंत्री) और गोपीराज सोनी (प्रांत मंत्री) के सानिध्य में प्रतिभा प्रकटीकरण के साथ संपन्न हुआ। गोविंद जी ने सभी बालकों से शिविर में सीखे हुए संस्कारों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने और अपने स्वयं में विशेष योग्यता अर्जित करने के बारे में बताया। शिविर में 95 भैया-बहिन,16 प्रकल्प शिक्षिकाएं और 13 सेवा भारती कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वर्ग के अधिकतम कार्यक्रमों का संचालन बालकों द्वारा और प्रकल्प शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। सभी ने उत्साह और रुचिपूर्वक शिविर में भाग लिया। अन्त में कल्याण मंत्र के साथ वर्ग का समापन हुआ।