फाइनल चैंपियन ऑफ चैंपियंस 20 से 22 सितंबर 2024 नासिक महाराष्ट्र में अयोजित हुआ 3 दिवस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में के-टाइगर्स के बच्चों ने प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में भाग लिया कोच आकांक्षा गौतम ने बताया कि गगन अग्रवाल के जूनियर फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक लगा अक्षी जैन के फ्रीस्टाइल जूनियर पियर में स्वर्ण पदक लगा प्रयाग जांगिड़ के जूनियर व्यक्तिगत पुरुष फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक लगा नेहा सिंह के जूनियर व्यक्तिगत महिला में रजत पदक लगा || कोच आकांक्षा गौतम ने बताया कि ये प्रतियोगिता जीतने से ये खिलाडी बच्चे विश्व चैंपियनशिप के लिए कवालिफ़ाइ हो गए हैं अब ये बच्चे अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और देश का नाम रोशन करने के लिए अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने विदेश जाएंगे l
ये चारो बच्चे उनके पास गत 8-9 वर्ष से ताईकवाँडो की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और अपने गेम को लेकर गंभीर हैं ||
प्रतियोगिता में प्रथम किड्स चैंपियन ऑफ चैंपियंस भी अयोजित किया गया था जिसमें कोच आकांक्षा गौतम ने बताया था कि उनके 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया आर्यन मिश्रा रयान मिश्रा निशिका गौतम नितीशा नरवाल मनस्वी नगर कनक सोनी भूमि शर्मा वैनवी बैरवा कुशाल बैरवा इन सभी ने स्वर्ण पदक जीते।