देश के गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर हैं। उन्होंने फतेहाबाद के टोहाना में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। राहुल बाबा ये करवाकर किसको खुश करना चाहते हैं। ये आतंकवादियों को छोड़ना चाहते हैं।अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है। हमेशा दलित नेताओं को अपमान करने का काम किया है। चाहे अशोक तंवर हों या बहन कुमारी सैलजा हो।उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों की जमीनों को छीनकर दामाद को दे दिया गया। हुड्‌डा साहब ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में वादा किया है कि 2 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि ये नौकरियां वह किसको देंगे। उसको दोगे जो पर्ची देगा या खर्ची वाले को नौकरी मिलेगी। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि बिना घपले हमारी सरकार नहीं चलेगी।अब अमित शाह की यमुनानगर के जगाधरी में भी रैली है। अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।