भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, जो व्यक्ति बच्चों की कसम खाकर सत्ता में आता है। मैं घर नहीं लूंगा कहने के बावजूद 48 करोड़ के घर में रहता है। मैं सुरक्षा नहीं लूंगा, कहने के बावजूद तीन लेयर की सुरक्षा में रहता है। भ्रष्टाचार होने पर कार्यकर्ताओं को पार्टी से त्यागपत्र दिलवा दूंगा कहने वाला आज भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बावजूद गद्दी छोड़ने को तैयार नहीं था, वो तो सुप्रीम कोर्ट की वजह से मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा, ऐसे व्यक्ति को शर्म आनी चाहिएभाजपा सांसद ने कहा, सीबीआई और ईडी ने पूरे तथ्य, सबूत के साथ उन पर केस दर्ज क‍िया है। कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देते हुए चार बातें बिल्कुल साफ की हैं। उन पर चलने वाला केस लीगल है। केजरीवाल किसी फाइल पर साइन नहीं कर सकते हैं, सचिवालय नहीं जा सकते और गवाहों को प्रभाव‍ित नहीं कर सकते। इसके बावजूद अगर कोई खुशी मनाता है, तो बहुत लंबा समय नहीं है, जब केस का निर्णय आएगा और केजरीवाल को दोबारा जेल जाना पड़ेगा।