देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने दो पॉपुलर प्लान्स में मिलने वाली वैलिडिटी को कम कर दिया है। एक प्लान में पहले 77 दिन की वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब वह घटकर 64 दिन हो गई है। ठीक वैसे ही 479 वाले प्लान की वैलिडिटी को भी 8 दिन कम कर दिया गया है।
महंगे रिचार्ज प्लान की मार झेल रहे यूजर्स को अब एक और झटका लगा है। जिन लोगों के पास वोडाफोन-आइडिया (VI) का सिम है, वह इससे प्रभावित होंगे। दरअसल VI ने अपने दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स को कम कर दिया है। यानी अब उसी कीमत पर आपको कम लाभ मिलेंगे। इन प्लान्स की वैलिडिटी को भी घटा दिया गया है। वोडाफोन-आइडिया के ये प्लान कौन-से हैं और अब इनमें क्या बेनिफिट दिए जा रहे हैं। यहां बता रहे हैं।
666 रुपये वाला प्लान
वीआई के 666 रुपये वाले प्लान में पहले 77 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 64 दिन कर दिया गया है। यानी सीधे ही 13 दिन कम हो गए हैं। इसमें ग्राहकों के लिए रोजाना 1.5GB डेटा रोलआउट किया जाता है। 100 एसएमएस प्रतिदन करने की सुविधा मिलती है, साथ ही दो महीने से थोड़े ज्यादा दिनों के लिए कितना भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल करने की सुविधा मिलती है।
Vi के 479 रुपये वाले प्लान में भी कंपनी ने कई दिन घटा दिए हैं। पहले इसमें 56 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 48 दिन कर दिया गया है। इस हिसाब से इसमें 8 दिन कम हो गए हैं। प्लान में रोजाना 1GB डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल करने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही 100 एसएमएस रोजाना फ्री कर सकते हैं।