भालू गांव में आ धमकने से लोगों में फैली दहशत

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

- आबूरोड ब्लॉक के चनार गांव की घटना

आबूरोड/सिरोही। आबूरोड ब्लॉक के चनार गांव में लगातार दो दिन से रात में भालू के दस्तक देने का सिलसिला जारी है। शनिवार रात करीब 9 बजे भी भालू अचानक गांव में आ धमका। जिसपर पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने भालू के आने की सूचना गिरवर पुलिस चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह और वन विभाग के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलने पर गिरवर चौकी से एएसआई नरेन्द्रसिंह मय टीम के मौके पर पहुंचे। गांव के प्रतापसिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को भी भालू गांव में आया और एक दुकान में घुसकर उत्पात मचाते हुए खाद्य सामग्री चट कर गया। शनिवार को तो अभी गांव में सभी लोग जाग रहे थे और भालू आ धमका, जिससे लोग दहशतजदां हो गए। भालू एक घर में घुस गया। बड़ी मुश्किल से लोगों ने उसे बाहर निकाला। सूचना मिलने पर वन विभाग की 6 सदस्यों की टीम मौके पर पहुंची। भालू करीब 40 मिनट से भी अधिक समय तक गांव में इधर-उधर भाग-दौड़ करता रहा। गिरवर चौकी के एएसआई नरेन्द्रसिंह ने बताया कि भालू के आने की सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद भालू को जंगल की तरफ खदेडऩे में कामयाबी मिली। ग्रामीणों से विभाग ने भालू से सतर्क रहने और भालू आने पर उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करने का आग्रह किया है। भालू जंगल की ओर जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान थानाराम, विक्रमसिंह, हर्षिद जोशी, श्रवणसिंह, चंदनसिंह सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।

............................................