नैनवा कस्बे के बाजार बंद रहे। सर्व हिंदू समाज ने अपहृत युवती को बरामद करने की मांग को लेकर बाजार बंद कर जुलूस निकाला।जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। जुलूस शांति पूर्ण तरीके से निकल कर धरने में तब्दील हुआ। जैसा कि विदित है चार दिन पूर्व अपह्रत युवती को बरामद करने की मांग को लेकर पिछले एक दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। जुलूस देई पोल चुंकी नाका से रवाना हुआ और अम्बेडकर सर्किल, लोहड़ी चोहटी, सदर बाजार, डपोला, गढ़ पोल दरवाजा, भक्तसिंह सर्किल, बूंदी रोड होते हुए नैनवा थाने पहुंचा जहां पर जुलूस धरने में तब्दील हो गया। जुलूस में लोग युवती को बरामद करने की मांग की। जुलूस में पुरषों के साथ महिलाए भी शामिल हुई।तो वही कस्बे के दुकानदारों ने दुकाने बंद रखकर धरने को समर्थन दिया। इस दौरान कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आठ थानो की पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।