बूंदी। जिले की नैनवां पंचायत समिति के तलवास ग्राम में श्री दहेलवाल जी महाराज का चमात्कारिक मेला प्रतिवर्ष तेजाजी महाराज के चौक में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किया जाता रहा है। अनंत चतुर्दशी से श्री तेजाजी महाराज की सर्प रूप मे देह लाकर मेले का प्रांरम्भ होता है। यह मेला पांच दिवसीय रहता है। सम्पूर्ण वर्ष में सांप व अन्य जहरीले किडों के काटखाने वाले मनुष्यों व जानवरों की अगले दिन डसिया काटी जाती है। प्रतिदिन रात्री में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित होते है। इस ही क्रम में शुक्रवार रात्री मे कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
 कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि पदम नागर, प्रधान पं.स. नैनवां, अध्यक्षता मा. कन्हैयालाल मीणा, जिला परिषद सदस्य, विशिष्ट अतिथि सुनीता शर्मा, पं.स. सदस्य आंतरदा रहे। इस अवसर पर नीरज नागर, करवर सरपंच प्रतिनिधि, रामहेत मीणा, सरपंच प्रतिनिधि माणी, शिव प्रसाद विजयवर्गीय, पूर्व सरपंच सहण, पंचायत समिति सदस्य, तलवास प्रतिनिधि बजरंग लाल सैनी, कृष्ण बिहारी शर्मा, तलवास का ग्राम पंचायत, तलवास की तरफ से माला, साफा, साल ओढाकर ग्राम पंचायत, तलवास के पंचों एवं भैरुलाल राठौर, अध्यक्ष नैनवां क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, देई व सरपंच संजय राठौर द्वारा सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह बाद आमंत्रित कवियों का सम्मान किया। कवि सम्मेलन में संजय शुक्ला, लखनउ, राजेन्द्र पंवार, कोटा, अंदाज हाडौती, करवर, गिरिराज आमेठा, मोडक, दुर्गा शंकर घांसू, बांरा, नैना नसीब, जयपुर, अखिलेश अखिल, सुल्तानपुर, सुमित विजय, बूंदी ने वीर रस,हास्य रस की कविताएं व गीतों की प्रस्तुति देकर स्त्रौताओं को रात्रि तीन बजे तक बांधे रखा। सभी कवियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति पर तालियां बटोरी। कवि सम्मेलन के कार्यक्रम का संचालन राम किशन शर्मा, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक ने किया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं