अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही ई-कॉमर्स साइट्स पर फेस्टिव सेल शुरू होने जा रही है। सेल में जो लोग 15 हजार से कम में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं उनके पास बेस्ट मौका होगा। यहां कई कंपनियों के फोन भारी छूट के साथ लिए जा सकेंगे। iQOO Z9 Lite 5G समेत कई ऐसे फोन हैं जो यहां असल कीमत से कम में मिलेंगे।

अमेजन-फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल में तमाम प्रोडक्ट्स पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जाएगा। दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शुरू होने जा रही सेल में स्मार्टफोन्स को अच्छे डिस्काउंट के साथ लिया जाएगा। सेल में 40 फीसदी तक ऑफर मिलेंगे। कुछ लोग ऐसे हैं, जो सेल में 15,000 हजार से कम में नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। यहां उन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल में 15 हजार रुपये से भी कम में अपना बनाया जा सकेगा।

iQOO Z9 Lite 5G

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आईकू के 128जीबी वेरिएंट को डिस्काउंट के साथ लिया जा सकेगा। स्मार्टफोन को 9,499 रुपये में खरीद पाएंगे। इसमें 6.56 इंच की डिस्प्ले 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर दिया गया है।

Tecno Pova 6 Neo

टेक्नो के पोवा 6 नियो को 15,999 रुपये की बजाय 12,749 रुपये में ग्राहक खरीद पाएंगे। यह डिस्काउंट 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट पर दिया जा रहा है। इसमें पावर के लिए 5,000 mAh की बैटरी और रियर पैनल पर 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

HMD Crest Max 5G

एचएमडी क्रेस्ट मैक्स 5G पर भी अच्छी डील मिलेगी। इसको 11,999 रुपये में सेल में खरीद पाएंगे। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 mAh की बैटरी है। इसमें 6.67 इंच की ओलेड डिस्प्ले है, इसमें 50MP सेंसर रियर पैनल पर दिया गया है।