जयपुर में अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा के मामा का आरोप है कि हॉस्टल वार्डन के टॉर्चर से परेशान होकर भांजी ने सुसाइड किया है। सेज पुलिस ने सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 20 सितंबर को छात्रा के परिजनों के बयान दर्ज किए। हॉस्टल के CCTV फुटेजों को भी निकलवाया।

ASI प्रवीण कुमार ने बताया- कोटा के ओम अर्बन हाइट्स, सुभाष नगर निवासी दिव्यांशी नागर (19) ने सुसाइड किया है। वह सांगानेर के साईपुरा में स्थित डॉ. एमपीके (DR. MPK) होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। दिसम्बर 2023 से कॉलेज कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।29 अगस्त की शाम करीब 7 बजे अपने मामा-मामी के साथ उनके महिंद्रा सेज स्थित घर आई थी। उसके मामा 7 फ्लोर स्थित फ्लैट में रहते हैं। वो महज 10 मिनट बाद ही अपार्टमेंट से वो बाहर आई और फ्लैट की लॉबी से नीचे छलांग लगा दी। ग्राउंड फ्लोर पर गिरते ही धमाके की आवाज से लोग अपने फ्लैट से बाहर आ गए।अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने गंभीर हालत में दिव्यांशी को नजदीक स्थित मलोट हॉस्पिटल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दिव्यांशी को सीके बिरला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। देर रात करीब 12 बजे इलाज के दौरान दिव्यांशी की मौत हो गई। मेडिकल सूचना पर सेज थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को CHC बस्सी की मॉर्च्युरी भिजवाया। दिव्यांशी के मामा जयंत कलवार (41) की शिकायत पर 2 सितंबर को हॉस्टल वार्डन व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।