निम्बाहेड़ा

फ़रीद खान

सौर ऊर्जा को लेकर सेमिनार का हुआ आयोजन

निंबाहेड़ा। के.के. पावर सॉल्यूशन ओर जैक्सन सोलर द्वारा की सोलर प्लांट को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सौर ऊर्जा को लेकर विभिन्न जानकारी दी गई।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीचंद कृपलानी, अध्यक्षता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता एस.के. सिंह ने तथा विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर राहुल देव सिंह एवं जिला उद्योग केंद्र के असिस्टेंट कमिश्नर मोहित सिंह शेखावत थे । समारोह को सम्बोधित करते हुए राहुल देव जनरल मैनेजर जिला उद्योग ने केंद्र सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को लेकर दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओ के बारे में विस्तार से बताया। एस.के. सिंह अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने पीएम सूर्यग्रह ओर कुसूम सोलर योजनाओं के बारे में बताया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री चंद कृपलानी ने कहा कि भविष्य में सरकार द्वारा दी जाने वाली सोलर की सुविधाओ के बारे बताया।

के. के. पावर सॉल्यूशन वर्तमान में चित्तौड़ जिले की अग्रिम कंपनी हे और के.के. पावर द्वारा वर्तमान में जिले में 2000kw से अधिक के प्लांट लगाए जा चुके हे। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व उप प्रधान अशोक जाट, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता पी.सी. बेरवा, सहायक अभियंता विपिन सेन, योगेश पांचाल, कनिष्ठ अभियंता राहुल जैन अभिनव चावला, ललित प्रकाश शारदा, मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा, पीयूष शारदा, विशाल सोनी,इस आयोजन में निंबाहेड़ा तहसील के लगभग सारे बड़े उद्योगपति शामिल थे। के.के. पावर सॉल्यूशन के कुलदीप अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।