राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के संयुक्त अरब अमीरात अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर रोड शो के बाद गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में इन्वेस्टर रोड शो का आयोजन किया गया. इसमें राजस्थान सरकार की ओर से उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया. इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री एवं प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों ने कतर सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी मोहम्मद बिन हसन अल मल्क से भी मुलाकात की और कतर सरकार के प्रतिनिधियों को दिसंबर में आयोजित राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.  इस दौरान राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सीडीसी और कतर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अधिकारियों से भी आज मुलाकात की और उन्हें राजस्थान के रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स, रिन्यूएबल एनर्जी, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी, पर्यटन, स्टार्टअप, माइनिंग और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस जैसे क्षेत्रों के बारे में बताते हुए प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित किया. दोहा इन्वेस्टर रोड शो में निवेशकों को संबोधित करते हुए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “प्रदेश की बेहतरीन भौगोलिक स्थित और प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों के मध्य राजस्थान व्यापार के लिए सबसे अनुकूल गंतव्यों में से एक के रूप में उभर रहा है. हमने कई सरकारी नीतियों, नियमों और दिशानिर्देशों को या तो बदल डाला है या बदलने की दिशा में हैं ताकि राज्य में व्यापार और कारोबार जगत के अनुरूप माहौल बन सके और राज्य में व्यापार करना ज्यादा आसान हो. राठौड़ ने आगे कहा कि हमारे अंदर राजस्थान को विकसित राज्य बनाने की राजनीतिक इच्छाशक्ति है और यह इस बात से ही स्पष्ट है कि अपने पहले ही साल में हमने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया है, ताकि हम केवल एमओयू न साइन करें बल्कि उन्हें धरातल पर उतार कर वास्तविक परियोजनाओं में बदल सकें. हमारा एक और बड़ा फोकस व्यवसाय करने की लागत को कम करने पर है, ताकि राजस्थान को कॉस्ट कॉम्पिटिटिव राज्य बनाया जा सके.