डोडा-पोस्त की सप्लाई करने वाला मुल्जिम गिरफ्तार

- गिरफ्तार आरोपी थानास्तर पर टॉप-10 में है शामिल

आबूरोड (सिरोही)। मादक पदार्थों की तस्करी में लिपत वांछित मुल्जिमों को गिरफ्तार करने के लिए सिरोही एसपी अनिल कुमार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत एडिशन एसपी प्रभुदयाल धानिया व पिण्डवाड़ा सीओ भंवरलाल चौधरी के निकट सुपरविजन में सरूपगंज एसएचओ सब-इन्सपेक्टर कमलसिंह ने मय टीम 13 सितम्बर को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में डोडा-पोस्त की सप्लाई करने वाले मुल्जिम मध्य प्रदेश में मंदसौर जिलान्तर्गत नई आबादी पुलिस थाना क्षेत्र के चांगली गांव निवासी किशोरसिंह पुत्र नन्दसिंह राजपूत को मंदसौर से दस्तयाब करने के बाद पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया। मुल्जिम से गहन पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार पिण्डवाड़ा के सब इन्सपेक्टर पन्नालाल ने गत 12 सितम्बर को जाब्ते के साथ पिण्डवाड़ा- उदयपुर नेशनल हाईवे पर मालेरा तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को रूकवाने के लिए ईशारा किया। तो, चालक कार को तेज रफ्तार से भगाता हुआ ले गया। आगे जाकर कार सड़क से नीचे उतर गई तो पुलिस ने पीछा कर उसकी कार को चैक किया तो उसमें कुल 81 किलो 700 ग्राम डोडा-पोस्त भरा पाया। उस कार के आगे एस्कॉर्ट वाहन हुण्डई कार होने से वाहन का पीछा कर वाहन को नितोड़ा सरहत में दस्तयाब कर लिया गया। जिसमें से तीन व्यक्तियों को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकार दोनों वाहनों को जब्त कर कुल पांच मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार मुल्जिम किशोरसिंह के खिलाफ पाली सदर थाने में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। डोडा-पोस्त की बरामदगी, जब्ती व गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह, कान्स्टेबल दिनेशकुमार, बाबूलाल, तेजाराम व पुखराज शामिल है।