कोटा. देवली मांझी थाना पुलिस द्वारा जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 8मुल्जिमों को जुआ रकम 22,300 रूपये सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करन शर्मा ने बताया की जुआ सटटा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रविन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के सुपरविजन में नरेन्द्र नागर वृताधिकारी वृत सांगोद जिला कोटा ग्रामीण के निर्देशन में सुरेश मीणा थानाधिकारी देवली मांझी द्वारा टीम गठित कर जुआ सटटा की सुचना मिलने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही हेतु मौजा सांगरिया बस्ती रूपाहेडा व यात्री प्रतिक्षालय आल्याहेडी पहुंचकर जुआ खेलते हुये सांगरिया बस्ती रूपाहेडा से मुल्जिम रामलाल पुत्र रामसुख जाति बैरवा उम्र 35 निवासी रुपाहेडा,दीपक पुत्र रामस्वरुप जाति नागर उम्र 28 साल निवासी रुपाहेडा, राजेन्द्र पुत्र रामकरण जाति प्रजापत उम्र 37 साल निवासी बालूहेडा,राजेन्द्र कुमार पुत्र गजानंद जाति जंगम उम्र 43 साल निवासी बालूहेडा को जुआ रकम 12,200 रूपये व 52 ताश के पत्ते सहित गिरफतार किया गया। वहीं यात्री प्रतिक्षालय आल्याहेडी से मुल्जिम बालमुकुन्द पुत्र भवानी शंकर जाति प्रजापत उम्र 35 साल निवासी रूपाहेडा,गोविन्द पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति धाकड उम्र 44 साल निवासी रूपाहेडा, मुकट बिहारी पुत्र बिरधालाल जाति धाकड उम्र 38 साल निवासी रूपाहेडा थाना देवलीमांझी व अरुण पुत्र ग्यारसी लाल जाति कीर उम्र 30 साल निवासी इकबाल चौक भैरुजी के मंदिर के पास सकतपुरा थाना कुन्हाडी जिला कोटा को जुआ रकम 10,100 रूपये व 52 ताश के पत्ते सहित गिरफतार किया गया। इस प्रकार थाना देवली मांझी द्वारा जुआ सटटा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुऐ कुल 8मुलजिमों को जुआ रकम 22,300 रूपये सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर देवली मांझी थाना पुलिस मोजूद रही।