म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया मोहन सरकार का आभार
मुख्यमंत्री के नाम पन्ना कलेक्टर को सोपा गया आभार पत्र, के साथ आग्रह
(संवाददाता-अशोक विश्वकर्मा पन्ना)
गुरुवार को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदोरिया के आह्वान पर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा संघ की मांग पर पत्रकार बीमा योजना में की गई प्रीमियम बढ़ोतरी को वापस लेने के प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री को आभार पत्र भेजने का सिलसिला निरंतर जारी है
उसी सिलसिले में गुरुवार को संघ की पन्ना जिला इकाई ने भी मुख्यमंत्री के नाम पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार को आभार एवं आग्रह पत्र सोपा आभार पत्र में कहां गया है कि पत्रकार सुरक्षा बीमा योजना संबंधी संगठन की मांग को स्वीकार करने के लिए मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बहुत-बहुत आभार सरकार से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया जा रहा है कि पूर्व विज्ञापन में हमने संपूर्ण प्रीमियम को माफ किए जाने का आग्रह भी सरकार से किया था एक बार पुनः आभार पत्र के माध्यम से सरकार को स्मरण कराया जा रहा है की पत्रकारों के हितो को दृष्टिगत रखते हुए बीमा योजना की संपूर्ण प्रीमियम सरकार द्वारा भरी जाए ताकि पत्रकार साथियों को परिवार सहित सुरक्षा मिल सके 19 सितंबर को पन्ना जिला इकाई अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पन्ना तहसील अध्यक्ष पन्ना अशोक शाक्य, संभागीय संयुक्त सचिव सीमांत खरे, जिला सचिव सतीश विश्वकर्मा, सतीश गुप्ता चंद्रभान सेन विनोद नामदेव सहित दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे