भारतीय जनता पार्टी के नेता महेश आहूजा ने जिला कलक्टर से नयापुरा से विवेकानंद सर्किल की बिगड़ती जा रही सूरत को उचित रखरखाव करवा कर दुरुस्त करवाने की मांग की है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भाजपा नेता महेश आहूजा ने बताया कि शहर के नयापुरा विवेकानंद सर्किल पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर पर्यटक को लुभाने के लिए प्राइवेट बिल्डिंगों एवं विवेकानंद सर्किल का सौंदर्य करण करवाया गया था,परंतु 1 साल में ही अधिकारियों की लापरवाही की वजह से करवाए गए विकास का रंग बदलने लगा है तथा सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके प्राइवेट बिल्डिंग को कलर करवाकर एवं लाइटिंग तथा विवेकानंद सर्किल की प्रतिमा को भव्य रूप से बनाकर उस पर फव्वारों की की व्यवस्था की गई थी तथा चारों तरफ स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमाएं में लगाई गई थी लेकिन अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता की वजह से बिल्डिंगों के कलर पीके पड़ने लगे हैं तथा बिल्डिंगों पर कार्रवाई गई लाइटिंग बंद होती जा रही है तथा करोड़ों रुपए के लगाए गए लाइटिंग पोल कई पोलों पर लाइट बंद रहती है तथा पर्यटकों को लुभाने के लिए आई लव यू पॉइंट कचरा पॉइंट बना हुआ है। सर्किल पर बनाई गई सात छतरियां अपना रंग खो रही है तथा उनकी लाइट बंद हो चुकी है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता सुमित चित्तौड़ा से जब बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ठेकेदार को पाबंद करके विवेकानंद सर्किल की दुर्दशा के संबंध में दिखाया जाएगा। आहूजा ने कहा कि शहर का प्रथम सर्किल होने की वजह से जब यहां से पर्यटक निकलते हैं तो अपने मन में कोटा की छवि को किस प्रकार से मन में लेकर जाते हैं यह दुर्भाग्य की बात है सरकार द्वारा एक तरफ पर्यटकों को लुभाने के लिए आए दिन कदम उठा रही है अभी हाल में ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रिवर फंड का दौरा करके अधिकारी को निर्देश दिए थे कि पर्यटकों को लुभाने के लिए आधिकारिक कार्य करें तथा नयापुरा विवेकानंद सर्किल रिवर फंड का आने जाने वाला मार्ग है ऐसी स्थिति में अधिकारियों लापरवाही की वजह से विवेकानंद सर्किल अपना रंग खोता जा रहा है। आहूजा ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि विवेकानंद सर्किल का दौरा कर हालात में सुधार करवाएं।