68वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग व वुशु खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
बूंदी। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज बालाजी में 16 से 19 सितंबर तक आयोजित 68वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग व वुशु (17/19 वर्षीय छात्र/छात्रा) खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह नगर परिषद बूंदी की सीापति सरोज अग्रवाल के मुख्यातिथ्य और रामगंज बालाजी सरपंच रामलाल सैनी  की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर परिषद पार्षद मानस जैन, समाजसेवी बद्रीलाल नागर, भोजराज गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी फूंदी लाल सैनी, पार्षद नगर परिषद आशीष शर्मा व नवीन सिंह, एस.एम.सी. अध्यक्ष हंसराज सैनी मंचासीन रहे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास ने प्रतिभागियों को संबोधित कर विद्यार्थियों को पढ़ाई में खेल का महत्वपूर्ण स्थान बता कर इस क्षेत्र में सुनहरे अवसरों को प्राप्त कर अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
वुशु एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बूंदी जिले के विभिन्न विद्यालयों के 17/19 आयुवर्गों में 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 8 वर्गों में से 6 वर्गों की चैंपियनशिप पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज बालाजी के नाम रही। बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता की 17 वर्षीय छात्र एवं छात्रा वर्ग में पीएम श्री रा.उ.मा.वि. रामगंज बालाजी ने एवं 19 वर्षीय छात्र व छात्रा वर्ग में रा.उ.मा.वि. चतरगंज ने और वुशु खेल प्रतियोगिता की 17 और 19 वर्षीय छात्र व छात्रा वर्ग में पीएम श्री रा.उ.मा.वि. रामगंज बालाजी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी शारीरिक शिक्षक अंकुर निंबार्क एवं संस्था प्रधान मीनाक्षी कुमारी ने सभी अतिथियों , प्रतिभागियों, निर्णायकों, कार्यक्रम सहयोगियों, दर्शकों, विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं