बूंदी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रजत ग्रह में आयोजित तीन दिवसीय 68वीं जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 17 वर्षीय छात्र वर्ग में आर्यन एकेडमी सेकेंडरी स्कूल केशोरायपाटन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पेज की बावड़ी और तृतीय स्थान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आलोद ने हासिल किया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

छात्रा वर्ग में 17 वर्ष की आयु में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामचंद्र जी का खेड़ा ने प्रथम स्थान पाया, जबकि द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुर और तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय त्रिवेणी चौक ने प्राप्त किया।

19 वर्षीय छात्रा वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आलोद ने शीर्ष स्थान हासिल किया। छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामचंद्र जी का खेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जकमुणड और तृतीय स्थान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रजत ग्रह ने प्राप्त किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजेश चतुर्वेदी रहे, जबकि संस्था प्रधान श्रीमती नाजीया खानम, विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा, नरेंद्र सिंह सोलंकी, अशोक शर्मा, रश्मि दुबे, और अवनीश गोस्वामी भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।