उदयपुर की सलूंबर और डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बैठक ले रहे हैं। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक उदयपुर शहर के उमरड़ा स्थि​त एक रिसोर्ट में चल रही है, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए।बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष उप चुनाव की रणनीति को लेकर सभी के सुझाव ले रहे हैं। पार्टी का पूरा जोर है कि सलूंबर में पार्टी वापस जीते। वहीं चौरासी में भी जीत हासिल करें। यहां बाप पार्टी के प्रभाव को लेकर भी चिंतन किया जा रहा है। इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए 'वन नेशन-वन इलेक्शन'को लेकर कहा- बार-बार आचार संहिता से विकास रुक जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए जो कमेटी बनाई गई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर कैबिनेट ने सहमति दे दी।अब इसकी प्रक्रिया बनेगी। ऐसा होने पर बचे साढ़े चार साल तक विकास के लिए समय मिलेगा और विकास होगा। इससे विकास नहीं रुकेगा और योजनाओं को साकार रूप दिया जा सकेगा। इसका लाभ मिलेगा। एक सवाल के जवाब में कहा- विपक्ष तो विरोध ही करेगा लेकिन अच्छे काम में विरोध नहीं करना चाहिए। वो तो जनता को धोखा देने और भ्रमित करने का ही काम करते आए है। वे काम नहीं करना चाहते थे और हम काम करना चाहते है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं