श्रीमाधोपुर शहर और 13 ग्राम पंचायतो को सीकर जिले में रखने की मांग 

स्थानीय लोग नवगठित नीमकाथाना जिले में श्रीमाधोपुर शहर और 13 ग्राम पंचायतो को जोड़ने का कर रहे हैं लगातार विरोध 

श्रीमाधोपुर नगर पालिका और आसपास की 13 ग्राम पंचायतो को नीमकाथाना जिले से हटकर सीकर जिले में पहले की भांति रखने की मांग जोर पकड़ती जा रही है कल बुधवार को उपखंड कार्यालय पर श्रीमाधोपुर शहर के कपड़ा व्यापार संघ ने श्रीमाधोपुर नगर पालिका और आसपास की 13 ग्राम पंचायत को नीमकाथाना जिले से हटकर सीकर जिले में रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा था 

और आज इस मांग को लेकर खुदरा व्यापार संघ और रेडीमेड कपड़ा व्यापार संघ श्रीमाधोपुर ने मुख्यमंत्री, यूडीएच मंत्री, शिक्षा मंत्री, राजस्व मंत्री और जिला पुनर्गठन समिति राजस्थान सरकार के अध्यक्ष के नाम उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सोपा गया है 

गुरुवार को खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष शंकर लाल गोपाल का और रेडीमेड कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष विष्णु मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों ने उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि श्रीमाधोपुर नगर पालिका और इसके आसपास की 13 ग्राम पंचायत को जिला पुनर्गठन के दौरान नीमकाथाना जिले से हटकर सीकर जिले में पूर्व की भांति शामिल किया जाए और रेडीमेड कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने बताया कि श्रीमाधोपुर और इन ग्राम पंचायत के लिए सीकर मुख्यालय भौगोलिक और यातायात की दृष्टि से अधिक सुविधाजनक है श्रीमाधोपुर से सीकर की कनेक्टिविटी बेहतर होने के कारण व्यापारिक और प्रशासनिक कार्य के लिए सीकर अधिक सुलभ है 

व्यापारिक संबंधों के लिहाज से भी इन पंचायत और श्रीमाधोपुर के व्यापारियों का सीकर के व्यापारियों से गहरा संबंध है वही सीकर शिक्षा का प्रमुख केंद्र है और इन क्षेत्रों के कई परिवारों के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए सीकर में अध्यनरत है ऐसे में परिवारों के लिए प्रशासनिक कार्य के लिए भी सीकर जाना अधिक सुविधाजनक है 

नगर पालिका श्रीमाधोपुर के अलावा ग्राम पंचायत सीमारला जागीर, महरौली, अरनिया, भारणी, मऊ नांगल नाथूसर ,कोटडी सीमारला, कंचनपुर, बागरियावास, नाथूसर,जोरावर नगर और कल्याणपुरा को नीमकाथाना जिले से हटकर सीकर जिले में ही रखने की मांग की गई है ।

इस मौके पर भीमराज पंजाबी, शंकर ढोला, लोकेश कयाल, कालीचरण नरेड़ी,मनीष चौधरी, विजय कुमार अग्रवाल, सुरेश कुमार पटवारी, सोनू मिश्रा, मनोज मिश्रा, समेत क्षेत्र के सही व्यापारी में आमजन मौजूद रहे