वाहन निर्माता कंपनी Lotus ने नई इलेक्ट्रिक कार Theory 1 Concept को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में 986 bhp की पावर जनरेट करने की क्षमता है। इसकी वजह से कार 2.5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 km/h तक की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके दरवाजे आगे के बजाय पीछे की तरफ खुलते हैं। आइए जानते हैं यह किन फीचर्स के साथ पेश हुई है।
वाहन निर्माता कंपनी Lotus ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Theory 1 कॉन्सेप्ट को पेश किया है। इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है। वहीं, इसका डिजाइन ईवी एस्प्रिट से इंस्पायर्ड है। इसका पॉइंट वेज डिजाइन जो एक प्रमुख नोज ब्लेड और थिन, बूमरैंग के साइज के हेडलैंप्स दिए गए हैं। हालांकि कैब-फॉरवर्ड डिज़ाइन मिड-इंजन एस्प्रिट लेआउट के जैसे ही है। इसका अल्ट्रा-स्लीक टेल लाइट्स, एलिवेटेड एडजस्टेबल स्पॉइलर और रियर में विशाल डिफ्यूज़र अलग दिखता है। इतना ही नहीं इसमें डायहेड्रल सिंक्रो-हेलिक्स डोर्स दिए गए हैं, जो कोएनिगसेग के सिमिलर है। यह दरवाजे सामने के बजाय पीछे की तरफ खुलते हैं। आइए जानते हैं कि यह और किन फीचर्स के साथ आई है।
Lotus Theory 1 Concept: फीचर्स
- इसमे इंटेग्रेटेड बैटरी, रिसाइकिल कार्बन टब, तथा कम्पोजिट और पॉलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है।
- मोटर और सस्पेंशन यूनिट, जिसमें रेसिंग और वेरिएबल डैम्पर्स से प्रभावित पुल-रॉड डिज़ाइन दिया गया है।
- हेड-अप डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, स्टीयरिंग व्हील पर छोटी स्क्रीन और हेडरेस्ट में स्पीकर दिए गए हैं।
- इसके स्टीयरिंग व्हील और पैडल सभी ड्राइवर की तरफ मूव करते हैं, यानी ड्राइवर इसे अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
- कार में स्टीयर-बाय-वायर का फीचर दिया गया है, जिससे ड्राइवर जो हर मोड़ पर सटीकता और कंट्रोल को बेहतर बनाता है।