68वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा जिला स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय दानजी की होदी बाड़मेर में आयोजित हुई। जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरूपोणी मालियों का वास बांदरा ब्लाक बाड़मेर ग्रामीण के तीन विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। जिसमें टाइम ट्रायल (ट्रैक) छात्रा वर्ग में मंजू पुत्री तिलाराम ने प्रथम स्थान, इंडिविजुअल परशूट (ट्रैक) छात्रा वर्ग में कविता पुत्री सवाईलाल ने दूसरा स्थान तथा टाइम ट्रायल (रोड) छात्र वर्ग में संजय पन्नू पुत्र गेनाराम पन्नू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद विद्यालय पहुंचने पर सभी का साफा, माला व मुंह मीठा करवा कर एसएमसी अध्यक्ष गेनाराम पन्नू, अध्यापक रिड़मलसिंह किशनलाल, भोमाराम पन्नू, पम्मी यादव, हेमलता, दुर्गा, भगवानराम भील व तगाराम भील द्वारा स्वागत किया गया। तीनों प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तर पर 26 नवंबर को भरतपुर में बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी संस्थाप्रधान राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित गीता कुमारी ने दी।