राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा लूणकरणसर द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन l

लूणकरणसर लोकेश बोहरा l

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा लूणकरणसर द्वारा उपखंड अधिकारी लूणकरणसर को राज्यवापी आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की 1.केंद्र सरकार द्वारा कार्मिकों के लिए लाई गई यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस )राज्य के कर्मचारियों/शिक्षकों पर लागू नहीं की जावे राज्य सरकार अपने कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना (OPS)दे रही है उसे निरंतर जारी रखा जावे। 2 .शिक्षकों के लिए स्थानांतरण नीति नियम बनाकर अति शीघ्र स्थानांतरण किया जावे, विशेष तौर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ की जावे। 3. पिछले चार सत्रों से विभिन्न संवर्गों के शिक्षकों की पदोन्नतियां नहीं हो रही है अति शीघ्र पदोन्तीयां की जावे। 4 .संगठन के सत्र 2024 _25 के मांग पत्र में वर्णित समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही की जावे।। ज्ञापन देने से पूर्व शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन व नारेबाजी की गई आज के प्रदर्शन में सैकड़ो प्रगतिशील शिक्षकों ने भाग लिया जिसमेंआयुर्वेद नर्सेज प्रगतिशील जिला अध्यक्ष रावत राम डूडी भी उपस्थित रहे।तहसील अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा कालूराम कुम्हार मानक चंद पारीक नंदकिशोर चारण बृजमोहन सिंह शकील हुसैन मंगल सिंह हेमराज मीणा संतोष कुमार मीणा महेंद्र सिंह रामलाल बेनीवाल नंदलाल राधेश्याम पारीक नरेश नाथ रविंद्र नाथ हरीश सारस्वत पंकज शर्मा उदाराम परिहार विनोद कुमार विजय सिंह लक्ष्मण राम रुपाराम किरणबाला सुनीता भोलाराम सैनी गजेंद्र नाथ रामकुमार सोहनलाल ओम प्रकाश किशन लाल मांगीलाल राजविंदर कंबोज अखाराम हनुमान प्रसाद रमेश कुमार अमित कुमार थमन कुमार शर्मा लीलाधर शर्मा चेनदास स्वामी निर्मल नाथ दिनेश बिश्नोई गुलाबराम विनोद कुम्हार धर्मनाथ कांता स्वामी (महिला मंत्री) आदि शिक्षकों ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया सभी शिक्षकों को प्रदेश वरिष्ठ मंत्री गुलाब नाथ योगी ने संघर्ष में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने व शिक्षकों को जागरूक करने के लिए सभी शिक्षकों से आह्वान किया और सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन योजना रद्द करने और पुरानी पेंशन लागू करने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने सहित विभिन्न मांगों को राज्य सरकार से पूर्ण करने की अपील की और शिक्षकों को संघर्ष के लिए आह्वान किया।।